The Digital 24 News

जबलपुर के बरगी में खाद्य की कालाबाजारी करने पर दुकान संचालक पर एफआईआर दर्ज

मध्य प्रदेश : जबलपुर के बरगी में खाद्य की किल्लत और मारामारी का फायदा उर्वरक बेचने वाले उठा रहे है ऐसा ही एक मामला जबलपुर के बरगी सुकरी ग्राम से सामने आया जहां एक उर्वरक की कालाबाजारी एवं अवैध भंडारण की शिकायत मिलने पर कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा विगत दिवस जांच की गई थी जिसमें डीएपी का अवैध भंडारण एवं किसानों को अधिक दाम पर बेचना पाया गया था...जिसपर एसडीओ कृषि विभाग द्वारा एक प्रतिवेदन थाना प्रभारी बरगी को दिया गया था दुकान संचालक पवन चौकसे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर एफआईआर दर्ज कर ली गई है....

Post a Comment

Previous Post Next Post