The Digital 24 News

भेड़ाघाट महोत्सव में विवाद की छाया,नगर परिषद अध्यक्ष ने किया बहिष्कार

द डिजिटल 24 डेस्क : जबलपुर - भेड़ाघाट में आज से शुरू हुए दो दिवसीय महोत्सव कार्यक्रम में उस समय विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई जब नगर परिषद अध्यक्ष चतुर सिंह लोधी ने कार्यक्रम को "धार्मिक, सामाजिक और पर्यटन" से हटकर "पार्टी विशेष का आयोजन" करार देते हुए सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया दी।

चतुर सिंह लोधी ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि यह महोत्सव अब जनहित से हटकर राजनीतिक रंग ले चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि आयोजन में नगर परिषद की भूमिका को नजरअंदाज किया गया और कार्यक्रम को पूरी तरह से एक पार्टी विशेष के प्रचार का माध्यम बना दिया गया।

इस नाराजगी के चलते अध्यक्ष लोधी ने कार्यक्रम का बहिष्कार करने की घोषणा की है। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष संजय यादव से मुलाकात की और उनके निर्देशानुसार कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे इस कार्यक्रम में भाग न लें।

कार्यक्रम के आयोजकों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन यह विवाद महोत्सव की गरिमा पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहा है। स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों में इस घटनाक्रम को लेकर मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

भेड़ाघाट महोत्सव, जो नर्मदा तट की सुंदरता और सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाला प्रमुख आयोजन माना जाता है,अब राजनीतिक खींचतान की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post