THE डिजिटल 24 डेस्क : मध्य प्रदेश {देबजीत देब} (जबलपुर) - ट्रेन लेट होने से भड़के मुसाफिरों ने इंजन में की तोड़फोड़! जबलपुर RPF ने शुरू की जांच ट्रेन के इंजन में तोड़फोड़ के बाद हंगामा करते मुसाफिरों का वीडियो आया सामने वीडियो में गुस्साए मुसाफिर ट्रेन के इंजन में मौजूद लोको पायलट से गाली गलौज करते आ रहे हैं नजर हंगामें के बीच इंजन का कांच भी टूटा दे रहा है दिखाई वीडियो जबलपुर रेल मंडल के मदन महल स्टेशन के होने का जताया जा रहा है अंदेशा इंजन में तोड़फोड़ और यात्रियों के हंगामे के वास्तविक स्टेशन की पड़ताल में जुटा रेल महकमा वीडियो में बड़ी तादाद में मुसाफिर गुस्से से ट्रेन के लेट होने पर जता रहे हैं नाराजगी 15 नवंबर की सुबह 9:06 मिनट का बताया जा रहा है वीडियो वायरल वीडियो के नीचे ही दर्ज़ है तारीख और समय सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है इंजन में तोड़फोड़ और लोको पायलट से बदसलूकी का वीडियो भ्रामक वीडियो को प्रचारित करने के एंगल पर भी जांच कर कर रहा पश्चिम मध्य रेल प्रशासन...
Tags
jabalpur