द डिजिटल 24 डेस्क मध्यप्रदेश : जबलपुर नगर निगम की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और दक्षता लाने के उद्देश्य से निगमायुक्त राम प्रकाश अहिरवार ने आज शनिवार की सुबह वर्कशॉप विभाग का औचक निरीक्षण किया। सुबह 8 बजे पहुंचे निगमायुक्त ने अपर आयुक्त, अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री, उपायुक्त, सहायक आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थित में बैठक ली और जमकर फटकार लगाई। निगमायुक्त ने कहा कि डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जाए। यदि कोई गाड़ी बिगड़ती है तो वैकल्पिक व्यवस्था तत्काल बनाई जाए। साथ ही उन्होंने गाड़ियों के रखरखाव, डीजल वितरण और मॉनिटरिंग सिस्टम की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने गारंटी पीरियड में आने वाली सभी सड़कों के सुधार कार्य का भी निरीक्षण किया और इंजीनियरों को निर्देश दिया कि क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत उन्हीं ठेकेदारों से कराई जाए जिन्होंने सड़कें बनाई हैं। निगमायुक्त अहिरवार ने कहा कि सफाई, सड़क, पानी और प्रकाश व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी इंजीनियर अपने-अपने कार्यों की सीधी जिम्मेदारी लें और मौके पर रहकर सुधार कार्य करवाएं। समीक्षा बैठक के बाद निगमायुक्त ने अधिकारियों के साथ श्रमदान किया और नागरिकों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि जबलपुर को स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने में सभी की भागीदारी जरूरी है।
Tags
जबलपुर