मध्य प्रदेश : जबलपुर में सैनिक भर्ती के दौरान फर्जी प्रमाण पत्र के साथ पकड़ाए आरोपी से पूछताछ के दौरान एक बड़ा खुलासा हुआ है... आरोपी गुलजार ने बताया कि उसके पास जो होमगार्ड का सर्टिफिकेट था उसे सचिन तिवारी नाम के आरक्षक ने बना कर दिया था... वही आरोपी गुलजार ने पुलिस को बताया कि सचिन तिवारी उसका दोस्त है एसएएफ परीक्षा भर्ती के दौरान उसने सचिन तिवारी से बताया कि वह भी इस भर्ती में शामिल होना चाहता है.....लेकिन पांच अंक के लिए अनुभव की जरूरत है पनागर थाना में पदस्थ है उसने भी होमगार्ड का एक फर्जी प्रमाण पत्र बनाया और सील लगाकर उसे जमा किया है.....इस मामले को लेकर जबलपुर एसपी सम्पत उपाध्याय का कहना है कि इस मामले को लेकर जांच की जा रही है थाना पनागर में पदस्थ आरक्षक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है एवं दोनों को जेल भेज दिया गया है......
Tags
Crime