The Digital 24 डेस्क (भोपाल) : विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में जीत पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी बधाई दी। उन्होंने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा, “शानदार जीत दर्ज करने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा जी को बहुत बहुत शुभकामनाएं। यह जीत कांग्रेस के कार्यकर्ता की मेहनत की जीत है और कांग्रेस से गद्दारी करने वालों के लिए स्पष्ट सबक है।”प्रदेश की पहली हाईटेक गोशाला राजधानी भोपाल में बनाई जाएगी। यह गोशाला बरखेड़ी-दोब गांव में 25 एकड़ एरिया में बनेगी, जिसमें एक साथ 10000 गायों को रखा जा सकेगा। शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस गोशाला का भूमिपूजन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि हमें इस बात का आनंद है पूरे देश के किसी भी राज्य की उसकी राजधानी में इतनी बड़ी गोशाला नहीं, जितनी यहां भोपाल में बनने जा रही है। इस अत्याधुनिक गोशाला में गायों को भूसा, हरा घास, पशु आहार आदि मॉडर्न कन्वेयर बेल्ट के माध्यम से पहुंचाया जाएगा। गोशाला में गायों के गोबर एवं मूत्र आदि से विभिन्न सामग्री तैयार की जाएगी और जैविक खाद निर्माण के लिए संयंत्र भी लगाया जाएगा। गोशाला में रहने वाले पशुओं एवं सड़कों पर घायल एवं बीमार होने वाले पशुओं के उपचार के लिए चिकित्सा वार्ड भी बनाया जाएगा। इस गोशाला का निर्माण कार्य ग्रामीण यांत्रिकी विभाग द्वारा कराया जाएगा,वहीं नगर निगम एवं पशुपालन विभाग नोडल एजेंसी होंगे। गोशाला का संचालन नगर निगम द्वारा किया जाएगा। गोशाला के लिए फंड की व्यवस्था स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और जिला पंचायत द्वारा की जाएगी। यह गोशाला तीन चरणों में बनकर तैयार होगी। प्रथम चरण में लगभग 2000 गोवंश क्षमता वाले क्षेत्र का निर्माण किया जाएगा।
मध्य प्रदेश में बनेगा हाईटेक गौशाला,डॉ मोहन यादव ने किया भूमि पूजन
byEditor In Chief
-
0