The Digital 24 News

विजयपुर विधानसभा में हुई कांग्रेस की जीत,कमलनाथ और जीतू पटवारी में ट्वीट कर दी बधाई कहा -

The Digital 24 डेस्क भोपाल : विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को करारी हार मिली है। कांग्रेस की जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं का जोश काफी हाई है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और कमलनाथ ने प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को बधाई दी है। वहीं जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बीजेपी पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने लिखा, “विजयपुर की जीत सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की जीत है। कार्यकर्ताओं ने सभी प्रकार की यातनाओं को सहन किया, पुलिस के डंडे और मुकदमे सहे, फिर भी डटे रहे। कलेक्टर, एसपी, तहसीलदार, थानेदार सहित पूरा तंत्र भी कांग्रेस के खिलाफ था। बीजेपी समर्थित गुंडे, डकैत और माफिया मैदान में उतरकर चुनाव लड़ रहे थे, फिर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बता दिया कि सच की ताकत कितनी बड़ी होती है।” जीतू पटवारी ने आगे लिखा, “पुलिस और प्रशासन ने भाजपा कार्यकर्ता का काम किया। कांग्रेस के लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए। बेकसूरों को बेवजह जेल भेजा गया। मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए 50 करोड़ से ज्यादा रुपए बांटे गए। उसके बाद भी बब्बर शेर कार्यकर्ताओं ने इस जीत को कांग्रेस की झोली में डाला है। मैं कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता के सामने नतमस्तक हूं। इस जीत का श्रेय बाबा साहब अंबेडकर के संविधान और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को देता हूं। विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में जीत पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी बधाई दी। उन्होंने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा, “शानदार जीत दर्ज करने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा जी को बहुत बहुत शुभकामनाएं। यह जीत कांग्रेस के कार्यकर्ता की मेहनत की जीत है और कांग्रेस से गद्दारी करने वालों के लिए स्पष्ट सबक है।”

Post a Comment

Previous Post Next Post