The Digital 24 News

विजयपुर में चला पंजा,कांग्रेस से मुकेश मल्होत्रा जीते

The Digital 24 डेस्क भोपाल : विजयपुर से उपचुनाव जीते कांग्रेस प्रत्‍याशी मुकेश मल्‍होत्रा ने पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा को छोड् कांग्रेस का दामन थामा था। भाजपा सरकार में शहरिया विकास प्राधिकरण के अध्‍यक्ष भी रहे लेकिन अब भाजपा प्रत्‍याशी व वन मंत्री रामनिवास रावत को ही हरा दिया। मल्‍होत्रा की क्षेत्र के आदिवासी समाज पर अच्‍छी पकड है। इसकी वजह से ही उन्‍हें जीत मिली है। श्योपुर की विजयपुर विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा जीते हैं। मुकेश मल्होत्रा इसलिए अधिक चर्चा में है क्योंकि उन्होंने प्रदेश सरकार में वन मंत्री रामनिवास रावत को 7 हजार से अधिक मतों से हराया है। खासबात यह है कि मुकेश मल्होत्रा भाजपा के ही कार्यकर्ता थे। लेकिन लोकसभा चुनाव में जब रामनिवास रावत कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए थे तो मुकेश मल्होत्रा ने कांग्रेस को ज्वाइन कर लिया था। कांग्रेस ने उनकी जमीनी पकड़ को देखते हुए उप चुनाव में टिकट दिया। मुकेश मल्होत्रा ने भी कांग्रेस के विश्वास को कम नहीं होने दिया.....

Post a Comment

Previous Post Next Post