The Digital 24 मध्य प्रदेश डेस्क : जबलपुर के हनुमान ताल सिद्ध बाबा के पास हुई हत्या मामले में पुलिस ने आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है बताया जा रहा है कि बुजुर्ग दंपति पर बदमाशों ने धारदार हथियारों से वार किया था जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई थी और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिनको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था हनुमानताल थाना प्रभारी धीरज राज का कहना है कि पुराने विवाद को लेकर आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है वही वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे जिसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी फिलहाल दो आरोपियों सिद्धू और गौरव की गिरफ्तारी हो चुकी है इन दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है अभी भी एक साथी मनीष पुलिस के गिरफ्त से फरार है जिसकी तलाश की जा रही है...वहीं थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी मनीष की भी गिरफ्तारी दो से तीन घंटे के अंदर हो जाएगी वही पूछताछ में पता चला है कि मृतक की पत्नी पर गौरव बुरी नजर रखता था इस मामले को लेकर बीच में उनके बीच लड़ाई झगड़ा हुआ था वहीं आरोपियों से हथियार जप्त कर लिए गए हैं वहीं बताएं यह भी जा रहा है कि यह अपराधी आदतन अपराधी हैं आरोपियों पर पुराना जिला बदर भी रहा है आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है.....
Tags
क्राइम जबलपुर