The Digital 24 मध्य प्रदेश डेस्क :जबलपुर के रांझी में उस समय हड़कंप मच गया जब जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने स्कूटी में अचानक आग लग गई...बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार स्कूटी लेकर घर से निकला था और काम करने के लिए आईजी बंगले जा रहा था तभी अचानक स्कूटी के पिछले पहिए में आग लगा राहगीरों ने तत्काल स्कूटी सवार युवक को रुकवाया तब तक स्कूटी में आग लग चुकी थी स्कूटी चालक स्कूटी छोड़ दूर भाग गया वही स्कूटी में आग लगा देख लोगों का जमावड़ा भी जमा हो गया राहगीरों ने तत्काल नगर निगम के दमकल गाड़ी को बुलाया मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी ने स्कूटी में लगी आग को बुझाया वही स्कूटी चालक का कहना था कि उसने 2022 में यह स्कूटी खरीदा था स्कूटी में आग कैसे लगी उसका कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है.......
Tags
जबलपुर