The Digital 24 News

CRIME : जबलपुर में अभिनंदन रेस्टोरेंट में फायरिंग से सनसनी,आरोपी का CCTV फुटेज आया सामने

द डिजिटल 24 डेस्क : मध्यप्रदेश - जबलपुर के पुराने बस स्टैंड स्थित अभिनंदन रेस्टोरेंट में मंगलवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दो अज्ञात हमलावरों ने रेस्टोरेंट मालिक पर खुलेआम गोली चला दी। घटना के समय रेस्टोरेंट में कई ग्राहक मौजूद थे, जो गोली की आवाज सुनते ही जान बचाकर भागते नजर आए। जानकारी के अनुसार, दशहरे के दिन एक ग्राहक का वेटर से विवाद हुआ था। उस दौरान गाली-गलौज और मारपीट की नौबत आ गई थी। उसी विवाद के चलते आरोपी ने मंगलवार को रेस्टोरेंट पहुंचकर संचालक अश्विनी पहाड़िया पर चार राउंड फायर किए। अश्विनी ने काउंटर में छिपकर किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें हमलावरों की हरकतें कैद हुई हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी है। मदन महल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। बस स्टैंड चौकी प्रभारी जगन्नाथ यादव ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।  बस स्टैंड चौकी प्रभारी जगन्नाथ यादव का कहना है की हमने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिया है, lआरोपियों की पहचान की जा रही है। वही होटल संचालक अश्विनी पहाड़िया, का कहना है की मैंने जैसे-तैसे काउंटर में छिपकर जान बचाई है आरोपी पहले भी धमकी दे चुके थे।”फायरिंग के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनज़र रेस्टोरेंट के आसपास गश्त बढ़ा दी है। नहीं है इस मामले को लेकर मदन महल पुलिस जांच में जुटी हुई है.....


Post a Comment

Previous Post Next Post