"द डिजिटल 24" डेस्क जबलपुर : मध्यप्रदेश शासन की मंशा है कि अधिकारी कर्मचारी नागरिकों के प्रति संवेदनशील रहें और उनके अंदर सेवा का भाव भरा रहे। शासन द्वारा 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक वार्डो के अलावा मुख्यालय कार्यालय के साथ-साथ सभी कार्यालयों में भी विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाकर कार्यालयों को आदर्श कार्यालय के रूप में स्थापित करने की मंशा है,ताकि वहॉं काम कराने आने वाले नागरिकों को सम्मान मिले और उनके कार्य आसानी से सुगमतापूर्वक हो सके। शासन के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू एवं निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार के द्वारा सभी बिन्दुओं पर चर्चा की गयी और चर्चा के उपरांत निर्णय लिया गया कि नगर निगम मुख्यालय कार्यालयों से लेकर सभी संभागीय कार्यालयों को व्यवस्थित और सुसज्जित कराया जायेगा। इसके लिए निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने मुख्यालय के सभी विभागीय प्रमुखों के साथ-साथ 16 संभागीय अधिकारियों की बैठक ली और शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों तथा उनकी मंशा से अवगत कराते हुए निर्देशित किया कि 31 अक्टूबर तक सभी कार्यालयों में स्वच्छता से दिव्यता की ओर बढ़ने के लिए व्यवस्थित और सुसज्जित कार्यालय बनाएॅं। कार्यालयों में आने वाले नागरिकों के प्रति संवेदनशील रहकर सेवाभाव प्रदर्शित करें। निगमायुक्त ने बैठक के दौरान निर्देशित किया कि सभी विभागीय प्रमुख एवं संभागीय अधिकारी कार्यालयों में रखे अनावश्यक वस्तुएॅं, टूटी-फूटी सामग्री का भी विनिष्टिकरण कराएॅं और कार्यालयों को स्वच्छ,साफ सुथरा रखें, वहॉं पर आने वाले नागरिकों के लिए भी बैठने की व्यवस्था, स्वच्छ पयेजल की व्यवस्था के साथ-साथ सेवाभाव को विकसित किया जाये, और उत्तम प्रसाधन केन्द्र की व्यवस्था बनाएॅं ताकि संस्था के प्रति एक आदर्श संदेश प्रसारित हो सके। निगमायुक्त ने ई-कचरे को भी वैज्ञानिक पद्धति से प्रबंधन करने के निर्देश प्रदान किये।
स्वच्छता पखवाड़ा की जानकारी देते हुए निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने बताया कि उत्कृष्ट कार्यालयों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया जायेगा। समीक्षा बैठक में उक्त निर्देशों के अलावा, निगमायुक्त श्री अहिरवार के द्वारा अन्य बिन्दुओं पर भी चर्चा की गयी और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गए, जो निम्नानुसार हैं :-
सभी संभागीय अधिकारी देखेगें स्वच्छता के कार्य
समीक्षा बैठक में निगमायुक्त के द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी संभागीय अधिकारी प्रातः 06ः30 बजे से 08ः30 बजे तक फील्ड पर रहेगें और स्वच्छता संबंधी सभी कार्यो की मॉनेटरिंग करेगें तथा यह सुनिश्चित कराएॅंगें कि कचरा गाड़ियों में पॉंच प्रकार के डस्टबिन हो क्रमशः हरा, नीला, लाल, काला, और पीला। सभी गाड़ियों में पार्टीशन हो, कचरा गाड़ी साफ सुथरी हो और वार्डो की सफाई व्यवस्था बेहतर हो इसके लिए उन्होंने समय पर उपस्थिति की जानकारी के साथ-साथ बीटवार सफाई कार्यो पर भी निगरानी रखें। उन्होंने सभी अधिकारियों को विफोर और आफ्टर की फोटो भी अपलोड करने के निर्देश दिये।
आगामी मंगलवार को सभी संभागीय कार्यालयों में की जायेगी जनसुनवाई
निगमायुक्त के द्वारा बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि आगामी मंगलवार को जनसुनवाई सभी संभागीय कार्यालयों में की जायेगी। इसके लिए संभागीय अधिकारियों को उन्होंने निर्देशित किया कि संभाग स्तर पर इसकी व्यापक प्रचार-प्रसार हो और जनसुनवाई में आने वाले नागरिकों के लिए बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था और संभागीय स्तर के सभी विभाग अधिकारी जैसे - जल, स्वास्थ्य, विद्युत, योजना, आदि के अधिकारी कर्मचारी प्रातः 11 बजे से 02 बजे तक बैठकर आवेदनों पर कार्यवाही कर निराकरण करेगें।
लंबित फाइलों का निराकरण करें
स्वच्छता पखवाड़ा की समीक्षा बैठक में निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने सभी विभागीय प्रमुखों के साथ-साथ संभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यालयों में विचाराधीन सभी प्रकरणों क्रमशः सी.एम. हेल्प लाइन, शासकीय योजनाओं से संबंधित प्रकरण, नल कनेक्शन, नामांतरण, जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र, नक्शा, एन.ओ.सी., आदि सभी प्रकरणों का त्वरित गति से प्रक्रिया का पालन करते हुए निराकरण कराएॅं और नागरिकों को राहत प्रदान करें।
दीपावली के पूर्व सभी स्ट्रीट लाइट, फाउंटेन, और प्रमुख मार्गो के डिवाइडर हो जाएॅं व्यवस्थित
निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने समीक्षा बैठक के दौरान विद्युत, गार्डन, लोककर्म, और जल विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि दीपावली त्योहार के पूर्व सिटी ब्यूटीफिकेशन के तहत् सभी आवश्यक कार्य अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें जैसे - शहर की सभी स्ट्रीट लाइट दुरूस्त कराएॅं, फाउंटेन को चालू कराएॅं और सभी प्रमुख मार्गो के डिवाइडरों को व्यवस्थित कराते हुए वहॉं लगे पौधों की सुसज्जित तरीके से कटाई छटाई कराएॅं ताकि उसकी सुन्दरता दिखाई दे सके।
*हॉंका गैंग की कार्रवाई हो प्रतिदिन*
निगमायुक्त द्वारा हॉंका गैंग के अधिकारी को निर्देशित किया कि नियमित रूप से गैंग के सदस्य सड़कों का भ्रमण करें और सड़कों पर विचरण करने वाले मवेशियों को पकड़कर गौशाला में सुरक्षित ढंग से रखें। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि प्रतिदिन पकड़ने और गौशाला में रखने की रिर्पोट भी प्रस्तुत करें।
निगम की आय बढ़ाने पर सभी अधिकारी दें ध्यान, अन्यथा होगी सख्त कार्रवाई
समीक्षा बैठक में निगमायुक्त ने नगर निगम की आय बढ़ाने संबंधी सभी बिन्दुओं पर भी चर्चा की गयी तथा देखा गया कि अपेक्षा से बहुत कम आय अर्जित हो रही है जिसमें उन्होंने चिन्हित किया कि होर्डिंग्स शाखा, बाजार विभाग, जल विभाग, स्वास्थ्य विभाग से ट्रेड लायसेंस आदि से बहुत ही कम आय हो रही है, जिसपर उन्होंने निर्देशित किया कि राजस्व अमले के साथ-साथ सभी संभागीय अधिकारियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है कि निगम की आय बढ़ाने की दिशा में जमीनी स्तर पर काम करें। उन्होंने संभाग स्तरीय सभी कार्यालयों से समन्वय बनाकर निगम की आय बढ़ाने की दिशा मे ंठोस प्रयास करें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
Tags
जबलपुर