द डिजिटल 24 डेस्क - जबलपुर : (संतोष कोल) रांझी थाना क्षेत्र — रक्षा नगर में रहने वाला आठवीं कक्षा का एक छात्र, परीक्षा में पांच विषयों में असफल होने के बाद पिता की डांट के डर से घर छोड़कर भाग गया। यह घटना शुक्रवार को सामने आई जब परिजनों ने थाने में इसकी सूचना दी।
जानकारी के अनुसार,छात्र ने जब परिणाम देखा और खुद को पांच विषयों में फेल पाया, तो वह मानसिक दबाव में आ गया। पिता की प्रतिक्रिया से भयभीत होकर वह बिना किसी को बताए घर से निकल पड़ा और ट्रेन से मुंबई पहुंच गया। मुंबई पहुंचते ही घबराया हुआ नाबालिग वहां की जीआरपी पुलिस के पास गया और अपनी स्थिति बताई।
पुलिस ने तत्काल उसके माता-पिता से संपर्क किया। परिजन मुंबई पहुंचे और बच्चे को सुरक्षित जबलपुर वापस लेकर आए। रांझी थाने में पहुंचकर उन्होंने पूरी घटना की जानकारी दी। प्रारंभ में नाबालिग ने पुलिस को गुमराह करते हुए अपहरण की कहानी बताई, लेकिन गहन पूछताछ के बाद उसने सच स्वीकार किया कि वह खुद ही भागा था।
थाना प्रभारी उमेश गोलानी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर 3 बजे परिजनों द्वारा थाने में बच्चे को लाया गया, जहां उसके बयान दर्ज किए गए। बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है और उसे किसी प्रकार की शारीरिक या मानसिक क्षति नहीं हुई है।
Tags
जबलपुर