The Digital 24 News

वर्चस्व की जंग को लेकर दहला उप नगरीय क्षेत्र रांझी, CCTV आया सामने

The Digital 24 मध्यप्रदेश जबलपुर डेस्क - पुलिस की सख्ती के दावों के बीच शहर के बदमाश संगीन वारदातों को अंजाम देकर दहशत फैलाने से बाज़ नहीं आ रहे हैं। ऐसी ही एक वारदात रविवार की रात रांझी थाना इलाके के बापू नगर के पास हुई। इलाके के दो गुटों के बीच चली आ रही गैंगवार के चलते फायरिंग की सनसनीखेज वारदात हुई। बताया जा रहा है कि इलाके के कुख्यात बदमाश अनमोल पटारिया और गुर्गों ने इलाके में ही रहने वाले अनमोल सोनकर के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस सनसनीखेज वारदात का वीडियो भी सामने आया है जिसमें टू व्हीलर पर सवार होकर आए तीन बदमाश कई राउंड फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। इस CCTV वीडियो में एक युवक सफेद रंग की एक्टिवा गाड़ी चलाते हुए दिखाई दे रहा है जबकि उसके पीछे दो नकाबपोश बदमाश हाथों में घातक हथियार लेकर फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। एक के बाद एक कई राउंड फायरिंग से इलाके में सनसनी मची हुई है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि फायरिंग की वारदात के बाद आसपास के लोग भी घरों से बाहर निकलते हैं और हमलावरों का पीछा करने की कोशिश करते हैं। वारदात की रिपोर्ट रांझी थाने में दर्ज करा दी गई है जिसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि रांझी थाना इलाके के बापू नगर में रहने वाले नितिन सोनकर और मस्ताना चौक निवासी अनमोल पटारिया गैंग के बीच लंबे समय से टकराव चल रहा है और इसी गैंगवार में अनमोल पटारिया गैंग ने अपने दुश्मन नितिन सोनकर के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जबलपुर के एसपी संपत उपाध्याय के मुताबिक वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post