The Digital 24 News

धीरेंद्र शास्त्री पर फूल फेककर मोबाइल से हमला,सुरक्षा पर बड़ी चूक

The Digital 24 मध्य प्रदेश भोपाल : डेस्क - धीरेंद्र शास्त्री पर झांसी में हमला हुआ है। पदयात्रा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री पर भीड़ से निकलकर किसी ने ये वारदात अंजाम दी। आरोपी ने फूल के साथ मोबाइल खींचकर उनके चेहरे पर मारा है। धीरेंद्र शास्त्री ने उन पर फेंके गए मोबाइल फोन भीड़ को भी दिखाए। 
झांसी, उत्तर प्रदेश के झांसी में बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर हमला हो गया है। जनता दर्शन और पदयात्रा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री पर हमला होने की सूचना आई है। जानकारी के मुताबिक मऊरानीपुर में यात्रा के दौरान उनके ऊपर फूल के साथ मोबाइल भी फेंका गया है। धीरेंद्र शास्त्री के चेहरे पर मोबाइल लगने से चोटें आईं हैं। इसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो गया है। धीरेंद्र शास्त्री बाद में इन मोबाइल को हाथ में लेकर जनता से कुछ कहते हुए भी नजर आए।

बताया जा रहा है कि दो-तीन मोबाइल फोन उनकी तरफ फेंके गए थे। इसमें से कुछ मोबाइल फोन बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने हाथ में लेकर भीड़ को दिखाए। साथ ही कहा कि फूलों के साथ मोबाइल फेंककर मारा है। आगे बताया कि उन्हें मोबाइल मिल गया है। इसके बाद साथ चल रही टीम और श्रद्धालुओं को उन्होंने आगे चलने के लिए कहा।

बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा में लगी पुलिस भी चौंक गई। अब पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इस घटना के बाद बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा बढ़ाई जा सकती है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

धीरेंद्र शास्त्री पर हमले की सूचना सोशल मीडिया पर फैलने के बाद झांसी पुलिस ने एक ट्वीट और संदेश जारी किया है। इसमें बताया गया है कि धीरेंद्र शास्त्री पर हमला नहीं हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post