The Digital 24 News

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के विदेश यात्रा से पहले प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने शॉल,श्रीफल और पुष्पगुच्छ भेंटकर सफल यात्रा की कामना की

The Digital 24 भोपाल डेस्क : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को निवेश संवर्धन और औद्योगिक विकास के लिए 6 दिवसीय विदेश यात्रा पर रवाना होने से पहले शॉल, श्रीफल और पुष्पगुच्छ भेंटकर सफल यात्रा की कामना की।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में निवेश की असीम संभावनाएं हैं इसलिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव की यूके व जर्मनी की प्रस्तावित यात्रा कारगर साबित होगी। श्री शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश की करीब साढ़े आठ करोड़ जनता का आशीर्वाद आपके साथ है। मुझे आशा ही नहीं, अपितु पूर्ण विश्वास है कि मध्यप्रदेश की प्रगति व जनता की खुशहाली के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव की यह विदेश यात्रा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में पूरी तरह सफल होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मध्यप्रदेश की प्रगति के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। 
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मुंबई, बेंगलुरू में निवेशक सम्मेलन के साथ उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, सागर व रीवा में आयोजित रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में अब तक करीब दो लाख 50 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। भोपाल में फरवरी 2025 में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हेतु मुख्यमंत्री डॉ. यादव का यह कर्तव्यनिष्ठ प्रयास मध्यप्रदेश के आर्थिक एवं औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post