The Digital 24 News

धीरेंद्र शास्त्री की पद यात्रा आज से,बागेश्वर धाम से ओरछा रामराजा सरकार नगरी तक पद यात्रा


The Digital 24 डेस्क - (मध्य प्रदेश) जबलपुर : बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा आज 21 नवंबर से शुरू हो रही है। पंडित शास्त्री ने हिंदुओं की एकता के लिए संकल्प लिया हुआ है। बागेश्वर धाम तीर्थ क्षेत्र से ओरछा रामराजा सरकार की नगरी तक पैदल यात्रा निकाली जाएगी। धीरेंद्र शास्त्री गांव-गांव में रुकेंगे और एकता का संदेश देंगे। जो भी इस यात्रा में शामिल होंगे उन्हें पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। 

हर दिन 20 किमी चलेगी यात्री

21 नवंबर से रामराज की नगरी ओरछा के लिए शुरू होने वाली पैदल यात्रा रोजाना 20 किलोमीटर का सफर तय करेगी। बागेश्वर सरकार एक बड़ा भगवा केसरिया ध्वज लेकर यात्रा के आगे-आगे चलेंगे और फिर इसे राम राजा सरकार के मंदिर पर विधि विधान के साथ अर्पित करेंगे। यात्रा में शामिल होने वाले भक्तों को पहले रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा। इसके साथ ही भक्तों को साथ में कंबल, थाली और बिस्तर लेकर चलना होगा। वहीं जितने लोगों का रजिस्ट्रेशन होगा, उस हिसाब से रोजाना भोजन बनेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post