The Digital 24 मध्य प्रदेश डेस्क (जबलपुर) {अंकित जैन रिपोर्ट}- शराबी एंबुलेंस के ड्राइवर की हुई जमकर पिटाई
शराब के नशे में मरीज के परिजनों से मांग रहा था पैसे
पाटन के सिविल अस्पताल का मामला
गंभीर रूप से बीमार बच्चों को जबलपुर किया गया था रैफर
शराब के नशे में पैसे मांगने की शिकायत पर परिजनों ने कर दी धुनाई
जननी एक्सप्रेस के एंबुलेंस के ड्राइवर के साथ हुई मारपीट का वीडियो आया सामने
वीडियो में अस्पताल के गार्ड और परिजन ड्राइवर की पिटाई करते आ रहे हैं नज़र
वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने की कार्यवाही
संदीप नामक गार्ड को नौकरी से किया गया बर्खास्त
बाइट - डॉ संजय मिश्रा - सीएमएचओ - जबलपुर
Tags
Crime