The Digital 24 मध्य प्रदेश डेस्क : जबलपुर के भेड़ाघाट थानांतर्गत ग्राम बमुरहा हिनौता स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में दोपहर बारह बजे जब सहायक शिक्षिका मंजुलता दुबे बच्चों को शाला के प्रांगण में पढ़ा रहीं थीं। तभी एक बच्चे ने बताया कि क्लास रूम में एक सांप कुकर की शीटी की तरह आवाज में फुफकार रहा है। इस पर शिक्षिका ने क्षेत्रीय लोगों को सहायता करने बुलाया लेकिन अथक प्रयासों के बाबजूद सर्प नहीं हटा भेड़ाघाट थाने से सूचना मिलने पर सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे ने रैस्क्यू करते हुए सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। दुबे के अनुसार पकड़ा गया सांप रसेल वाइपर प्रजाति का सांप है जिसे लोकभाषा में पर्रान कहते हैं। ये भारत में सबसे ज्यादा ख़तरनाक ज़हरीले सर्पों में दूसरे स्थान पर है। इसमें ख़तरनाक हीमो टाक्सिन ज़हर पाया जाता है जिससे मांसपेशियों में घातक प्रभाव पड़ता है। ये बेहद गुस्सैल और आक्रामक होता है......
जबलपुर से छोटू बेन के साथ देबजीत देब की रिपोर्ट....
Tags
jabalpur