The Digital 24 मध्य प्रदेश उज्जैन : मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने प्रदेश की पहली मेडिसिटी चिकित्सा महाविद्यालय का जिला चिकित्सालय परिसर में स्वस्तिवाचन और शंखनाद की ध्वनि के साथ शुभमुहूर्त में भूमिपूजन किया। वह दिन अब जा चुके हैं जब हमें अच्छी से अच्छी चिकित्सा व्यवस्था के लिए बड़े शहरों का रूप करना पड़ता था। अगर कहीं मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था भी होती तो यहां के विभाग कुछ ऐसे होते थे कि उपचार करवाने के लिए ही हमें एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग पर भटकना पड़ता था, लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि प्रदेश की पहली मेडिसिटी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय पर किसी को भी सुविधाओं के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। 13 मंजिल से भी अधिक बनाई जाने वाली इस बिल्डिंग में सभी फैकल्टी एक ही स्थान पर रहेगी और हर बीमारी का इलाज यही पर होगा। कहीं भी किसी को जाने की जरूरत नहीं होगी। 55 वर्षों में मध्यप्रदेश को सिर्फ 5 मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली थी, लेकिन हमारी सरकार ने 20 वर्षों में कुल 12 मेडिकल कॉलेज की सौगात प्रदेश को दी है। भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को लगातार साकार करने में जुटी हुई है। यह बात मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश की पहली मेडिसिटी चिकित्सा महाविद्यालय का जिला चिकित्सालय परिसर में स्वस्तिवाचन और शंखनाद की ध्वनि के साथ शुभमुहूर्त में भूमिपूजन के बाद जिला चिकित्सालय परिसर के सामने स्थित सामाजिक न्याय परिसर मे मुख्य अतिथि के रूप में कही। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान धन्वंतरि के पूजन अर्चन के साथ हई जिसके बाद दीप प्रज्जवलन भी किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ.यादव का सामाजिक न्याय परिसर कार्यक्रम में जिले को मेडिसिटी एवं चिकित्सा महाविद्यालय की सौगात देने पर 70 से अधिक संस्थाओं के द्वारा नागरिक अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि आज का दिन कुछ खास है। वैसे तो हम प्रत्येक दिन ही नई-नई योजनाओं के माध्यम से मध्यप्रदेश की उत्तरोत्तर उन्नति करना चाहते हैं, लेकिन भारत सरकार की योजना के साथ मिलकर काम करना एक अलग ही उत्साह और ऊर्जा देता है। मेडिसिटी मेडिकल कॉलेज प्रदेश की पहली मेडिसिटी होगी। यह 14.97 एकड़ में 592.3 करोड़ रूपये की निर्माण लागत से बनेगा। मेडिसिटी एवं चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में 6 हाईराइज टॉवर होंगे। टीचिंग हॉस्पीटल का भवन 9 मंजिला होगा जिसमें बेसमेंट भी शामिल है। मेडिकल कॉलेज का भवन 8 मंजिला होगा इसमें भी बेसमेंट बनाया जाएगा। नर्सेस होस्टल, आरडीएच ब्लॉक व यूजी इंटर्न गर्ल्स होस्टल के भवन 14 मंजिला होंगे। वहीं यूजी इंटर्न बॉइस होस्टल का भवन 11 मंजिला होगा। मेडिसिटी चिकित्सा महाविद्यालय सम्पूर्ण रूप से दक्ष होगा इसमें रिसर्च एंड डवलपमेंट की सभी सुविधाएँ होंगी। इस महाविद्यालय में 550 बेड की क्षमता का अस्पताल होगा तथा इसमें 150 मेडिकल छात्रों को चिकित्सा शिक्षा प्रदान की जाएगी। महाविद्यालय में 380 क्षमता का नर्सिंग होस्टल, यूजी इन्टर्न गर्ल्स व बोइस होस्टल, सर्विस ब्लॉक, लाईब्रेरी, पार्किंग, जिमनेशियम, फुटओवर ब्रीज की सुविधाओं से सम्पन्न होगा।
Tags
UJJAIN