The Digital 24 News

तांत की जाली में फंसी नागिन,सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे ने किया रेस्क्यू

The Digital 24 मध्य प्रदेश डेस्क (जबलपुर) : शिकार की तलाश में घूम रही नागिन तांत की जाली में फंसी सर्प विशेषज्ञ ने रैस्क्यू कर मुक्त कराया। जबलपुर के भेड़ाघाट थानांतर्गत चौकीताल स्थित स्कान मंदिर के सामने खेत में सांयकाल चार बजे एक तीन फीट लंबी कोबरा नागिन शिकार की तलाश में समीप में पड़ी तांत की जाली में उलझकर रह गई। जिसे आसपास के लोगों ने छुड़ाने का प्रयास किया लेकिन असफल हो गए। स्थानीय चिंतामन कराहे ने सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे को सूचना दी जिन्होंने मौके पर पहुंचकर सावधानी पूर्वक नागिन को पकड़कर लोगों की मदद से तांत की जाली काटकर नागिन को मुक्त कराया तथा वेटरनरी चिकित्सक को दिखाया जिन्होंने जांच करने के बाद नागिन को स्वस्थ पाया इसके बाद नागिन को प्राकृतिक रहवास बरगी के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post