The Digital 24 मध्य प्रदेश डेस्क : जबलपुर में लगातार साइबर अपराध बढ़ते जा रहे है। जहां लोग जालसाजों के चंगुल में फंसकर लाखो रु की ठगी का शिकार हो रहे है।ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया जहा एक बुजुर्ग के साथ फेसबुक में दोस्ती कर जालसाज युवतीं और उसके साथी ने करीब 53 लाख रु की ठगी करली। जहां एसपी ऑफिस पहुँचे बुजुर्ग मसूद खान ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा को शिकायत देते हुए बताया की फेसबुक के जरिये उनकी दोस्ती सोनम यादव नामक युवतीं नीवासी दिल्ली से हुई थी।जिसने अपने आपको बिजनेस वुमेन बताया।वही सुमन यादव ने एक दिन कॉल कर बताया की वह दिल्ली एयरपोर्ट में गोल्ड लेकर जा रही थी।जिसे कस्टम विभाग और इनकम टैक्स की टीम ने पकड़ लिया है।जहा छोड़ने की एवज में वह रुपियो की मांग कर रहे।वही बुजुर्ग जालसाज युवतीं की बातों में आ गए और करीब अलग अलग खातों में ऑनलाइन व ऑफ लाइन के जरिये करीब 53 लाख रु ट्रांसफर कर दिए।जहा युवतीं का साथी राहुल यादव नामक युवक ने बुजुर्ग मसूद को कस्टम अधिकारी बात कर युवतीं को जेल भेजने का झांसा दिया जिसके बाद बुजुर्ग मसूद द्वारा डर के कारण 53 लाख रु की राशि जालसाजों को ट्रांसफर कर दी।जिसके बाद जालसाजों ने अपने फ़ोन बंद कर लिए।वही शिकायत पर ASP सूर्यकांत शर्मा ने साइबर सेल को सूचना देते हुए मामले में विवेचना के निर्देश दिए है।
Tags
जबलपुर क्राइम