The Digital 24 News

एंबुलेंस को रास्ता नहीं देने पर कार ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई, ढाई लाख का जुर्माना

 अक्सर आपने रास्ते में आते-जाते देखा होगा कि चाहे सड़क पर कितना भी ट्रैफिक क्यों न हो. अगर कोई एंबुलेंस उस रास्ते से गुजर रही होती है, तो चाहे सामने कोई कितना भी बड़ा अधिकारी क्यों न हो. सबसे पहले एंबुलेंस को रास्ता दिया जाता है. क्योंकि चाहे कोई कितनी भी जल्दी में, किसी जरूरी काम के लिए क्यों न जा रहा हो लेकिन किसी की जिंदगी से ज्यादा जरूरी कुछ नहीं हो सकता. केरल में एक कार ड्राइवर ने एंबुलेंस को रास्ता नहीं दिया, जिसके बाद उस पर कार्रवाई की गई और उस पर ढाई लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.



मामला केरल से सामने आया है, जहां एंबुलेंस को रास्ता न देने वाले कार ड्राइवर को ढाई लाख रुपये का जुर्माना देना पड़ा. मरीज को ले जा रही एंबुलेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सामने वाली कार का ड्राइवर सायरन बजने और हॉर्न बजने के बावजूद भी एक तरफ नहीं हटा. वीडियो वायरल होने के बाद केरल पुलिस ने कार्रवाई की.

एंबुलेंस ड्राइवर ने सायरन भी बजाया
दरअसल एंबुलेंस में एक मरीज था, जिसे जल्दी अस्पताल पहुंचना था. इसलिए एंबुलेंस ड्राइवर ने सायरन भी बजाया था. वहां मौजूद लगभग सभी गाड़ियों ने रास्ता दे दिया लेकिन सिर्फ इस ड्राइवर ने रास्ता नहीं दिया. इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और पुलिस ने इस मामले में तुरंत एक्शन लिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और कार मालिक की खोज शुरू की.

ढाई लाख रुपये का लगाया जुर्माना
कार के मालिक का पता लगाने के बाद पुलिस सीधे उसके घर पहुंची और ढाई लाख रुपये का जुर्माना लगाकर पैसे बरामद किए. यही नहीं कार ड्राइवर का जुर्माना लगाने के साथ ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया. नितिन गडकरी ने कहा था कि सड़क सुरक्षा नियमों और कानूनों के तहत एम्बुलेंस को रास्ता देना जरूरी है और जो लोग एंबुलेंस को रास्ता नहीं देते हैं वो सजा के हकदार होते हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post