The Digital 24 डेस्क मध्य प्रदेश : (जबलपुर) भारतीय जनता पार्टी जबलपुर महानगर द्वारा भाजपा संभागीय कार्यालय रानीताल में महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू के निर्देश पर जन आरोग्य शिविर का शुभारंभ किया गया है...जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री के द्वारा घोषित सभी 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी जबलपुर महानगर द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन आरोग्य योजना और जन जन को लाभ प्रदान करने वाली आयुष्मान योजना का लाभ सभी 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को प्रदान करने हेतु इसका लाभ देने के उद्देश्य से सभी के आयुष्मान कार्ड बनाने एवं इस योजना में शामिल करने की घोषणा की गई थी,इसी को ध्यान में रखते हुए भाजपा जबलपुर द्वारा भाजपा संभागीय कार्यालय रानीताल में एक विशेष शिविर के माध्यम से प्रतिदिन दोपहर 12 से 4 बजे आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं...आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज में आधार कार्ड,समग्र आईडी तथा आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है इसे लेकर आकार हर 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकता है......
Tags
jabalpur