The DIGITAL 24 डेस्क : मध्य प्रदेश जबलपुर के दुर्गा नगर बस्ती के नलों में दूषित पानी और गंदगी की वजह से मौहल्ले में संक्रमित बीमारियों के कारण बच्चें बीमार हो रहे है। जहाँ बच्चो को दूषित पानी पीने के वजह से उल्टी दस्त की शिकायत के चलते मेडिकल अस्प्ताल में भर्ती करवाया जा रहा है....वही क्षेत्रीयजनो ने नलों में आ रहे दूषित पानी और बस्ती में गंदगी होने के चलते खासा आक्रोश व्याप्त किया है। बस्तिवासीयो का कहना है काफी दिनो से नलों में दूषित पानी आ रहा है जिसके सेवन से छोटे बच्चे उल्टी दस्त का शिकार हो रहे है...जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। वही कई बार स्थानीय पार्षद को इस बारे में अवगत कराया गया लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। वही नगर निगम में जिम्मेदार अधिकारियों को सूचना दी गई। उंसके बावजूद भी बस्ती व्याप्त समस्याओं के निराकरण के लिए कोई आगे नही आया।वही बस्ती वालो ने मांग की है की जल्द से जल्द नलों में साफ पानी की व्यवस्था की जाए साथ ही बस्ती में लगे कचरे के ढेरों को उठाया जाए। वही एक तस्वीर हमारे THE DIGITAL 24 के कमरे में कैद होती नजर आई जहां स्वयं स्थानीय महिला ने खुद कचरा उठाकर फेका और निगम प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है अब देखने की बात होगी कि हमारी खबर का क्या असर होता है और अधिकारी इसमें क्या शुद्ध लेते हैं....?
Tags
jabalpur