The Digital 24 डेस्क : मध्य प्रदेश - (अंकित जैन) प्रदेश की जबलपुर जिले से एक अनोखा मामला निकलकर सामने आया है जहां माता-पिता की राजा बंदी से एक नाबालिक का बाल विवाह कर दिया गया जिसके बाद ससुराल पक्ष द्वारा उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया जिससे नाबालिक ने 23 जुलाई को फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली पूरे मामले में जिले की कटंगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ससुराल पक्ष पर हत्या का मामला दर्ज किया गया मामले की पूरी जांच में पुलिस को पता चला की नाबालिक युक्ति के माता-पिता द्वारा भी बाल विवाह की जानकारी छुपाई गई जिसको लेकर कटंगी थाना क्षेत्र में पास्को एक्ट के तहत दोनों के ऊपर मामला दर्ज किया गया है.....
Tags
CRIME JABALPUR