The Digital 24 मध्य प्रदेश डेस्क (छत्तरपुर) : यूपी से लगे देवरी गांव में बाबा बाबा बागेश्वर की पदयात्रा पहुँची बुलडोजर पर खड़े होकर भक्तों ने की पुष्प वर्षा और यात्रा का किया जोरदार स्वागत आज पूरे दिन यात्रा उत्तर प्रदेश की सीमा में रही...जहां पहले खजुराहो एयरपोर्ट पर फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त पहुँचे ओर उसके बाद बागेश्वर बाबा की यात्रा में शामिल होने के लिए बाई कार से निकल पड़े,संजू बाबा हिन्दू एकता यात्रा में ध्वज लेकर बाबा के साथ चल रहे है......धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, 'यह बहुत बड़ा मैसेज है...मैसेज तो दूर की बात है आज यहां हमारे भाई और छोटे गुरु हाजिर हुए हूं,लेकिन इतना अच्छा लग रहा है क्योंकि जो आम आदमी से मिल नहीं पता जैसे बड़े-बड़े स्तर के लोग तो वो आज यहां सब से मिलकर बात कर रहे हैं।' वहीं संजय दत्त ने कहा,'मैं बता दूं की मैं आम आदमी से जेल में रहकर मिल चुका हूं उन लोगों से मुझे बहुत प्यार मिला है। हर किसी से प्यार करो सब लोग बहुत अच्छे और प्यारे हैं। हम सब हिंदू हैं, एकजुट रहना चाहिए। अगर इन्होंने मेरी टिकट लेकर पिक्चर नहीं दिखी होती तो पता ही नहीं चलता कि अच्छी फिल्में क्या होती है। शायद मैं कभी सुपरस्टार संजय दत्त नहीं बनता...सब की इज्जत करना बहुत जरूरी है।'
Tags
CHATTARPUR