The Digital 24 News

महिला बाल विकास विभाग से सेवानिर्वती गिरीश बिल्लोरे जी का असमय देहांत

द डिजिटल 24 मध्य प्रदेश : जबलपुर ईश्वर का विधान इतना निर्दीय होगा,यह लिखते वक्त मेरे कंठ भर गए इसमें क्या लिखूं अभी हाल में ही महिला बाल विकास विभाग से सेवानिवृत्ति श्री गिरीश बिल्लौरे जी का हार्ट अटैक आ जाने से आकस्मिक निधन हो गया। 

इस दुःख की घड़ी में "द डिजिटल 24" ईश्वर से यही प्रार्थना करता हैं कि आपको और आपके परिवार वालो को हौसला दे और हिम्मत बनाए रखे।

Post a Comment

Previous Post Next Post